PICS:चीन की रेलवे लाइन सिक्किम तक पहुंची

चीन की रेलवे लाइन सिक्किम तक पहुंची, भारत के लिए खतरा

शुक्रवार को चीन में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा और इस इलाके के दूसरे बड़े शहर शिगादजे के बीच बनाए गए रेल मार्ग ने काम करना शुरू कर दिया. गौरतलब है कि तिब्बत का शिगाद्जे शहर भारत की सीमा के करीब हैं. यह रेलवे लाइन सिक्किम तक आती है. बताया जा रहा है कि इसकी निर्माण लागत करीब 216 करोड़ डॉलर है. यह रेलवे लाइन जो सिक्किम के बहुत पास है, उसकी मदद से चीन की सेना बहुत ही आसानी से भारत के लिए सबसे अहम हिमालयन रीजन में आ जा सकती है. चीन की यह रेलवे लाइन तिब्‍बत की राजधानी ल्‍हासा को इस क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े शहर शिगाजे से जोड़ती है. इसके अलावा चीन की यह रेलवे लाइन नेपाल और भूटान से लगने वाली सीमा के भी बहुत ही पास है. चीन की सरकारी एजेंसी शिन्‍हुआ के मुताबिक इस रेल लाइन के खुलने के बाद ल्‍हासा से शिगाजे की दूरी को चार की जगह सिर्फ दो घंटे में ही पूरा किया जा सकेगा. तिब्‍बत में यह दूसरी रेलवे लाइन है. चीन के सूत्रों की मानें तो यह किंघाई-तिब्‍बत रेल नेटवर्क का ही एक्‍सपेंशन है. चीन ने यह रेल लाइन वर्ष 2010 में बिछानी शुरू की थी. गौरतलब है कि पिछले माह ही चीन ने अरुणाचल प्रदेश के पास ही एक और रेल नेटवर्क के बारे में जानकारी दी थी. चीन के एक आधिकारिक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ल्‍हासा को निंगची से जोड़ने वाली इस नई रेल लाइन पर काम जल्‍द शुरू होगा.

 
 
Don't Miss