सीमा मुद्दे पर प्रगति करने को इच्छुक चीन

मोदी की यात्रा के दौरान सीमा मुद्दे पर चीन प्रगति करने को इच्छुक

चीन ने कहा कि अगले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यहां की यात्रा के दौरान वह भारत के साथ सीमा विवाद के हल पर ‘अधिक प्रगति’ हासिल करने को इच्छुक है. चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने बीजिंग मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘‘चीन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मेजबानी की तैयारियों पर हम भारत के साथ करीबी संपर्क में हैं. हमारा मानना है कि अपनी संयुक्त कोशिशों से हम चीन-भारत संबंधों को और उनकी चीन यात्रा को अहमियत देंगे.’’ उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘सीमा का सवाल साझा हित का मुद्दा है. इसलिए मेरा मानना है कि यह सवाल उनकी वार्ता में होगा. प्रासंगकि मुद्दों पर अधिक प्रगति हासिल करने के लिए भारत के साथ संपर्क बढ़ाने को लेकर हम आशावादी हैं.’’

 
 
Don't Miss