ग्लैमर से भरा कुकिंग फील्ड

ग्लैमर से भरा कुकिंग फील्ड, बनाए आकर्षक और शानदार करियर

आज से 10-12 वर्ष पहले तक कुकिंग स्किल्स को ज्यादा तवज्जो नहीं दी जाती थी, लेकिन अब समय बदल गया है. शेफ का रोल किचन तक सीमित नहीं रहा. अब वह टीवी शोज के होस्ट करने से लेकर बुक्स तक लिख रहे हैं, यानी यह एक ग्लैमरस करियर के तौर पर बढ़ रहा है. आप ये भी कह सकते है कि आज शेफ किसी सेलिब्रेटी से कम नहीं हैं. मशहूर शेफ कुणाल कपूर इसके उदाहरण हैं. यह देखने के बाद कहा जा सकता है कि जिसमें कुकिंग को लेकर व्यंजनों की सही पहचान करने की क्षमता हो, वह शेफ के तौर पर आकर्षक व शानदार करियर बना सकते हैं. हालांकि शेफ बनने के लिए इन बातों का ख्याल भी रखना जरूरी है.

 
 
Don't Miss