बनाएं छोटे नाखूनों को खूबसूरत

PICS: बनाएं छोटे नाखूनों को खूबसूरत

यूं तो हाथों की खूबसूरती में लंबे व हेल्दी नेल्स का कमाल होता है लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं कि छोटे नाखून सुंदर नहीं दिख सकते. हर इंसान को प्रकृति से खूबसूरत और आकर्षक नाखून नहीं मिलते लेकिन ठीक से देखभल करने पर इन्हें खूबसूरत, दमकदार और आकर्षक जरूर बनाया जा सकता है. अमूमन नाखून 0.6 से 1.3 मिलीमीटर तक बढ़ते हैं और सर्दियों के मुकाबले गरम मौसम में ये ज्यादा जल्दी बढ़ते हैं. आकर्षक और मज़बूत नाखून हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के साथ ही पप्सनैलिटी भी निखारते हैं. संतुलित डाइट के अभाव में, प्रोटीन का स्तर कम होने के समय या थाइरॉइड डिस्ऑर्डर व अनीमिया जैसी तकलीफों के चलते नाखूनों के स्वास्थ्य पर बेहद बुरा असर पड़ता है. छोटे नाखूनों को बड़े, हेल्दी और खूबसूरत बनाने के कुछ टिप्स गुंजन गौड़, ब्यूटी एक्सपर्ट व एल्प्स ब्यूटी क्लीनिककी एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर

 
 
Don't Miss