कार बाजार ने सेल में पकड़ी रफ्तार

नरमी के बादल छंटे,दौड़ी कारों की सेल

लंबे समय से नरमी से जूझ रहे वाहन बाजार से संकट के बादल छंट रहे हैं. जुलाई के बिक्री आंकड़ों पर नजर डालें तो मारुति, हुंदै, होंडा व टोयोटा जैसी प्रमुख कार कंपनियों ने घरेलू बिक्री में वृद्धि दर्ज की है. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की घरेलू बाजार में बिक्री जुलाई में 19.9 प्रतिशत बढ़कर 90,093 कारों की रही जो पिछले साल जुलाई में 75,145 कारों की थी. कंपनी की बिक्री में कांपैक्ट कारों जैसे स्विफ्ट, एस्टिलो, रिट्ज का अहम योगदान रहा.

 
 
Don't Miss