मारुति-होंडा की अगुवाई में कारों की सेल दौड़ी

मारुति, होंडा की अगुवाई में कारों की सेल ने पकड़ी रफ्तार

मारुति सुजुकी, होंडा कार्स, हुंदै और निसान ने अगस्त, 2014 में अपने वाहनों की बिक्री में अच्छी बढ़त हासिल की. बाजार में ग्राहकों की धारणा में सुधार के मद्देनजर इन कंपनियों ने बिक्री में सुधार दर्ज किया. वहीं दूसरी ओर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा किर्लोस्कर, फोर्ड इंडिया और जनरल मोटर्स जैसी कंपनियां अभी नरमी के दौर से उबर नहीं पाई हैं और बीते माह इनकी बिक्री में गिरावट आई. अगस्त, 2014 में देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की घरेलू बिक्री 29.3 प्रतिशत बढ़कर 98,304 इकाइयों की रही, जो बीते साल अगस्त में 76,018 कारों की थी.

 
 
Don't Miss