स्टेम सेल से ब्लड कैंसर का खात्मा

PICS: स्टेम सेल से ब्लड कैंसर का खात्मा

रूसी डॉक्टरों ने निराशाजनक स्थिति में पहुंच चुके कैंसर रोगियों को पुन: पैरों पर खड़ा करने की तरकीब ढूंढ़ निकाली है. पश्चिमी साइबेरिया के एक छोटे नगर युगरा के डॉक्टर स्टेम सेल की मदद से रक्त कैंसर का सफलतापूर्वक इलाज कर रहे हैं. इन जादुई स्टेम सेलों से किसी भी प्रकार के यानी लीवर, हड्डी या रक्त आदि के सेल बनाए जा सकते हैं. दिमित्री कुदाश्किन पहले ऐसे रोगी थे, जिनकी कोशिकाओं का प्रत्यारोपण कर युगरा में पहली बार तीन साल पहले ऐसा इलाज किया गया था. 32 वर्ष की उम्र में दिमित्री ‘मल्टीप्ल मिएलोमा’ रोग के शिकार पाए गए थे. ‘मल्टीप्ल मिएलोमा’ रक्त की सबसे घातक बीमारियों में से एक है. उनके बचने की लगभग कोई उम्मीद नहीं थी. उनके सेल प्रत्यारोपण ऑपरेशन के बाद अब तक तीन साल बीत चुके हैं.

 
 
Don't Miss