बॉलीवुड के लोग खुलकर नहीं बोलते : नंदिता

बॉलीवुड के लोग खुलकर नहीं बोलते : नंदिता

बॉलीवुड अभिनेत्री नंदिता दास को लगता है कि बॉलीवुड में लोग अभी भी अपनी बात किसी खास मुद्दे पर पूरी तरह से रखने में कतराते हैं जबकि हॉलीवुड सेलेब्रिटी अपनी फिल्मों और अन्य मुद्दों पर खुलकर बोलते हैं. नंदिता दास ने कहा ‘‘मुझे लगता है यह बहुत दयनीय है कि अभी भी ज्यादातर लोग अपने करियर चौपट होने के डर से बहुत सी चीजों के बारे में बोलना नहीं चाहते. जबकि हॉलीवुड में, लोग पेरिस में हुए बम धमाके और अपनी फिल्म के विषय में बोलने को एक समान तरजीह देते हैं. ये बहुत अच्छा है. उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में लोग उन्हें एक अदाकार से अधिक एक समाज सेविका के तौर पर देखते हैं. नंदिता दास ने कहा‘‘लोगों को लगता हूं कि मैं एक समाज सेविका हूं जबकि मैं एक अदाकारा हूं. मुझे लगता है मेरे द्वारा की गईं कुछ खास तरह की फिल्मों के चलते लोग मेरे बारे में ऐसा समझने लगे हैं.’’ नंदिता ने कहा ‘‘वह बिना किसी योजना के अभिनेत्री बन गईं. मैंने सोशल वर्क में अपना पोस्ट ग्रेजूएशन पूरा किया था जब फायर में काम करने का ऑफर मिला. मुझे फिल्मों में अभिनय का कुछ अंदाजा नहीं था. जब मैं दीपा मेहता से मिलने गई, मेरे पास कोई पोर्टफोलियो भी नहीं था परंतु जब उन्होंने मुझे फिल्म की कहानी सुनाई, मैंने तुरंत सोच लिया कि मुझे इसमें काम करना है.’’

 
 
Don't Miss