दीवाना बनाया अरशद वारसी ने

कॉमिक अभिनय से दीवाना बनाया अरशद वारसी ने, जन्मदिन 19 अप्रैल के अवसर पर

19 अप्रैल 1968 को मुंबई में जन्में अरशद वारसी बचपन के दिनों से ही फिल्मों में काम करना चाहते थे. शुरुआती दौर में अरशद ने महेश भट्ट के सहायक के तौर पर काम किया. वर्ष 1993 में प्रदर्शित फिल्म रूप की रानी चोरो का राजा में अरशद वारसी ने बतौर नृत्य निर्देशक के तौर पर काम किया. वारसी ने बतौर अभिनेता अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1996 में प्रदर्शित अमिताभ बा्चन के बैनर एबीसीएल निर्मित फिल्म तेरे मेरे सपने से की . फिल्म टिकट खिड़की पर हिट साबित हुयी. इस फिल्म के बाद अरशद वारसी ने बेताबी.हीरो हिंदुस्तानी. होगी प्यार की जीत. जानी दुश्मन एक अनोखी प्रेम कहानी जैसी कुछ फिल्मों में काम किया लेकिन इनमें से कोई भी फिल्म टिकट खिड़की पर सफल नही रही. वर्ष 2003 में प्रदर्शित फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस अरशद वारसी के करियर के लिये महत्वपूर्ण फिल्म साबित हुयी.विदु विनोद चोपड़ा निर्मित इस फिल्म में अरशद वारसी ने सर्किट का किरदार निभाया था.

 
 
Don't Miss