2014 में हिट रहीं महिला केंद्रित फिल्में

2014 में हिट रहीं महिला केंद्रित फिल्में

साल 2014 जहां बड़े सितारों ने ज्यादा पैसा कमाने वाली बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को चुना, वहीं महिला किरदारों पर केंद्रित फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े और दर्शकों ने भी इन्हें खूब सराहा. साल की शुरूआत में ही 'डेढ़ इश्किया' जैसी फिल्म आई. अभिषेक चौबे की इस फिल्म में दो महिलाओं बेगम पारा माधुरी दीक्षित और मुनिया हुमा कुरैशी की दास्तां थीं. इसमें नसीररूद्दीन शाह और अशरद वारसी ने उनके अकेलेपन को दूर करने वाले प्रेमियों का किरदार निभाया. इसके बाद इम्तियाज अली की 'हाईवे' में उत्तर भारत की रमणीकता को दर्शाया गया जिसमें एक अमीर बाप की बेटी आलिया भट्ट के अपहरण के इर्द गिर्द ही कहानी घूमती है. माधुरी की जूही चावला के साथ आई 'गुलाब गैंग' ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. बुंदेलखंड की महिला अधिकारों की कार्यकर्ता संपत पाल के जीवन पर आधारित इस फिल्म ने हालांकि बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं पाई लेकिन विवादों में रहने के कारण यह सुर्खियों में छाई रही.

 
 
Don't Miss