बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज ग्रां टूरिज़्मो फेसलिफ्ट लॉन्च

Photos: बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज ग्रां टूरिज़्मो फेसलिफ्ट लॉन्च, शुरूआती कीमत 43.30 लाख रूपए

बीएमडब्ल्यू ने 3-सीरीज ग्रां टूरिज़्मो (जीटी) फेसलिफ्ट को भारत में उतार दिया है. इसकी शुरूआती कीमत 43.30 लाख रूपए है जो 47.50 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है. इसे बीएमडब्ल्यू 3जीटी भी कहा जाता है. यह दो डीज़ल और एक पेट्रोल वेरिएंट में उपलब्ध है. इसका मुकाबला ऑडी की ए4, मर्सिडीज़-बेंज सी-क्लास और जगुआर की एक्सई से है. डिजायन की बात करें तो इसके आगे की तरफ पहले जैसी ही परांपरिक किडनी ग्रिल गई है, आगे की तरफ एलईडी हैडलैंप्स के साथ डीआरएल को जोड़ा गया है. आगे वाले बम्पर को थोड़ा शार्प रखा गया है. फॉग लैंप्स पहले जैसे ही हैं, लेकिन इन में एलईडी लाइटों और क्रोम का इस्तेमाल हुआ है. एयरडैम पहले से थोड़ा पतला है. कुल मिलाकर इन बदलावों के बाद इसका अगला हिस्सा काफी आकर्षक नज़र आता है. केबिन में कोई ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं. कंपनी ने केबिन में बैठने और इसके इस्तेमाल के अनुभव को पहले से ज्यादा बेहतर बनाने पर जोर दिया है. इसका केबिन बीएमडब्ल्यू की 3-सीरीज सेडान जैसा ही है.

 
 
Don't Miss