मुसलमानों के मुद्दे पर देर आए, दुरुस्त आए मोदी

 प्रधानमंत्री मोदी की मुसलमानों पर राय को लेकर जानिए क्या है नेताओं और लोगों की प्रतिक्रियाएं

देश के कई मुस्लिम धर्मगुरुओं और नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भारतीय मुसलमानों के संदर्भ में दिए बयान पर प्रतिक्रियाएं दी है. कुछ ने कहा है कि यह बयान सही समय पर आया है और इससे उन तत्वों का हौसला पस्त होगा जो देश के माहौल को खराब करना चाहते हैं. वहीं कांग्रेस ने भारतीय मुसलमानों पर मोदी के बयान के समय पर ही सवाल उठा दिया है. सबसे पहले बात करें दिल्ली स्थित फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद की तो उन्होंने कहा, ‘‘हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का स्वागत करते हैं. उन्होंने बिल्कुल सही बात की है. उनका बयान सही समय पर आया है. इससे उन लोगों के हौसले पस्त होंगे जो देश के माहौल को खराब करना चाहते हैं’’. उन्होंने कहा, ‘‘हम इस बयान का इंतजार कर रहे थे. पिछले कुछ दिनों में योगी आदित्य नाथ, प्रवीण तोगड़िया, साक्षी महाराज और मेनका गांधी की ओर से जो बयान आए हैं उससे देश का माहौल खराब होने का खतरा पैदा हो गया था. हम यही चाहेंगे कि नरेंद्र मोदी अपनी पार्टी के लोगों को इस बारे में निर्देश जारी करें’’. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय मुस्लिम भारत के लिए जिएंगे और भारत के लिए मरेंगे और वे अलकायदा जैसे आतंकी संगठन के इशारे पर नहीं नाचेंगे.

 
 
Don't Miss