'नशा' इरोटिक है पोर्न नहीं

Pics: पूनम ने कहा,

बिकनी गर्ल पूनम पांडे फिल्म नशा से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. अब देखते हैं उनके नशे में कितने लोग बहकते हैं. इस फिल्म का निर्देशन अमित सक्सेना कर रहे हैं. इससे पूर्व, अमित सक्सेना ने फिल्‍म जिस्म-2 का निर्देशन किया था. फिल्म नशा के ट्रेलर में पूनम ने अपने साथी कलाकार के साथ बेडरूम सींस भी दिए हैं और उन्‍हें टॉपलेस भी दिखाया गया है. ट्रेलर में पूनम के इंटीमेट सींस के अलावा कुछ खास नहीं है.

 
 
Don't Miss