पटना में बाढ़ से हाहाकार

PICS: पटना में बाढ़ से हाहाकार, सड़कों पर उतरीं नाव

बिहार में बाढ़ के बाद अब बारिश से लोगों का हाल बेहाल है। जलभराव के चलते राजधानी पटना की सड़कों पर नावें उतर गई हैं। कई इलाकों में छह से 10 फीट तक पानी जमा है। कमोबेश हर जगह यही मंजर है। राजधानी पटना समेत अन्य कई जिलों के शिक्षण संस्थाओं को बंद कर दिया गया है। बारिश से अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है। पटना के कई इलाकों में सड़कों के साथ-साथ घरों, अस्पतालों में पानी घुस गया है और सड़कों पर नावें चल रही हैं। राहत की बात है कि सोमवार को बारिश नहीं हुई। हालांकि मौसम विभाग ने बारिश के आसार जताए हैं। इधर, आपदा प्रबंधन विभाग का दावा है कि राहत और बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं। वहीं उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, मंत्री प्रेम कुमार, मंत्री नंदकिशोर यादव समेत कई मंत्रियों और नेताओं के घरों में भी पानी भरा हुआ है। राजधानी पटना समेत अन्य कई जिलों की शिक्षण संस्थाओं को बंद कर दिया गया है। राजेंद्र नगर जैसे इलाकों में छह से 10 फुट तक पानी जमा है। चहुंओर जमा पानी की वजह से प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा अपने राजेंद्र नगर स्थित आवास में कैद होकर रह गई हैं। उन्होंने घर से निकलने के लिए मदद की गुहार लगाई है।

 
 
Don't Miss