इन उपायों से ब्लैक हैड्स को कहें बाय-बाय

PICS: ब्लैक हैड्स को कहें बाय-बाय, करें ये घरेलू उपाय

ब्लैक हैड्स की समस्या आमतौर पर महिलाओं में ज्यादा होती है. इसके कारण त्वचा मैली-मैली सी लगती है. ब्लैक हैड्स गंदगी के कारण कभी नहीं होता है. दरअसल यह काले रंग के छोटे-छोटे बाल होते हैं. ब्लैक हैड सभी प्रकार की त्वचा पर हो सकते हैं लेकिन तैलीय त्वचा वाले इस समस्या से ज्यादा परेशान रहते हैं. कई बार तो हॉर्मोनल बदलाव, ब्यूटी प्रोटक्ट का यूज, त्वचा की सही देखभाल न कर पाने, तनाव, खराब खानपान और ऑयली हेयर के कारण हो जाते है. युवावस्था से ही चेहरे पर बहुत सारे ब्लैक हैड दिखाई देने लगते हैं. स्किन की ये छोटी सी प्रॉब्लम, कहीं कोई गंभीर समस्या न बन जाए, इसके लिए विशेष सावधानी और एक्सपर्ट की सलाह की जरूरत होती है. आगे देखें कुछ घरेलू तरीकें, जिनसे आप इनसे आसानी से छुटकारा पा सकती हैं...

 
 
Don't Miss