कॉस्मेटिक्स से होती है पीरियड्स में प्रॉब्लम!

 ब्‍यूटी कॉस्‍मेटिक्‍स का इस्तेमाल करता है पीरियड्स में प्रॉब्लम!

ज्यादातर महिलाएं अपने रुप-रंग को निखारने के लिए ब्‍यूटी कॉस्‍मेटिक्‍स का इस्तेमाल करती है लेकिन वो इसका सीधा असर उनके पीरियड्स पर पड़ सकता है. जी हां, इस बात पर सावधान होने की जरुरत है. एक ताजा शोध में पता चला है कि महिलाओं में कॉस्मेटिक्स समय से पहले मासिक धर्म बंद होने का कारण बन सकते हैं. शोध के मुताबिक, लिपस्टिक, फेस क्रीम और नेल पेंट में मौजूद रासायनिक तत्व मासिक धर्म यानी पीरियड्स की प्रक्रिया को चार साल कम कर देते हैं. शोध के दौरान सेंट लुईस स्थित वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने 31,575 महिलाओं पर 111 रसायनों के प्रभाव का अध्ययन किया और 15 रसायनों को हानिकारक पाया.

 
 
Don't Miss