B'day: जानें मिथुन के बारें में 10 दिलचस्प बातें

Birthday Special: जानें मिथुन चक्रवर्ती की 10 दिलचस्प बातें

बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती 65 साल के हो गए हैं. 16 जून 1950 को कोलकाता शहर में जन्मे गौरांग चक्रवर्ती यानि मिथुन चक्रवर्ती को अस्सी के दशक में बॉलीवु़ड में गरीबों का अमिताभ कहा जाता था. अस्सी के दशक में एक डांसिंग स्टार के रूप में उनके बहुत सारे प्रसंशक बने और खुद को उन्होंने भारत के सबसे लोकप्रिय प्रमुख अभिनेता के रूप में स्थापित किया. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल करने के लिये कलाकारों को जहां कई वर्षों का समय लग जाता है वहीं मिथुन चक्रवर्ती उन चंद अभिनेताओं में शामिल हैं जिन्हें अपनी पहली ही फिल्म के लिये यह पुरस्कार हासिल हुआ था.1976 में आई फिल्म 'मृगया' बतौर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के सिने करियर की पहली फिल्म थी. फिल्म में उन्होंने एक ऐसे संथाली युवक 'मृगया' की भूमिका निभाई जो अंग्रेजी हूकुमत द्वारा अपनी पत्नी के यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठाता है. फिल्म में उन्हें दमदार अभिनय के लिये सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. जन्मदिन के मौके पर जानिए मिथुन चक्रवर्ती से जुड़ी कुछ और दिलचस्प बातें....

 
 
Don't Miss