यहां हिमस्खलन का डर

PICS: उत्तराखंड के चार जिलों को हिमस्खलन की चेतावनी

16 जून 2013 को कोदारघाटी में आई आपदा के घाव ठीक से भरे भी नही थे कि एक और चेतावनी सामने आकर कड़ी हो गई है.फर्क बस इतना है कि तब लोग मौत को सामने देखकर सहम गये थे और अब डर की तस्वीर को सोच कर सहम जायेंगे. रक्षा मंत्रालय के चंडीगढ़ स्थित हिम एवं हिमस्खलन अध्ययन संस्थान ने उत्तराखंड के चार जिलों उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी और पौड़ी में एक बार फिर समुद्रतल से 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रविवार से मंगलवार के बीच हिमस्खलन की आशंका जताई गई है.

 
 
Don't Miss