स्मार्टफोन पर योग एप्स

Photos: स्मार्टफोन पर योग एप्स

स्मार्टफोन के एप्स की दुनिया रुचिकर है और उसमें योग का दखल और भी ज्यादा दिलचस्प. फोन भले ही एंड्रॉयड आधारित हो, आईओएस आधारित हो या फिर विंडोज आधारित, जो लोग योग में दिलचस्पी रखते हैं उन्हें योग पर केंद्रित एप्स तलाशने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी. कुछ एप्स योग पर बुनियादी सूचनाएं और मार्गदर्शन देने तक सीमित हैं, लेकिन अनेक एप्स ने स्मार्टफोन और इंटरनेट की क्षमताओं तथा सुविधाओं का बड़ा रचनात्मक और दिलचस्प प्रयोग किया है. एनीमेशन, वीडियो, ध्वनि, इंटरएक्टिविटी आदि सुविधाओं के जरिए उन्होंने योग सीखना तो आसान बनाया ही है, उसके प्रति रुचि भी पैदा की है और जटिलता की धारणा को खत्म किया है. अगर आपके स्मार्टफोन में कोई अच्छा सा योग ऐप है तो फिर स्वस्थ जीवनशैली का एक जरिया तथा एक अदृश्य योग शिक्षक चौबीसों घंटे आपके साथ है. सशुल्क भी और नि:शुल्क भी. दोनों ही श्रेणियों में अच्छी सामग्री उपलब्ध है, हालांकि सशुल्क एप्स की गुणवत्ता स्वाभाविक रूप से बेहतर है. यदि आप इंटरनेट या मोबाइल पर सिर्फ नि:शुल्क सामग्री ही डाउनलोड करते हैं तब भी मैं आपसे आग्रह करूंगा कि कुछ सशुल्क एप्स को अवश्य आजमाएं क्योंकि इनके दाम डरावने स्तर तक महंगे नहीं हैं. साठ-पैंसठ रुपये से सशुल्क योग एप्स शुरू हो जाते हैं जो शायद आपकी जेब पर अधिक बोझ नहीं डालेगा, लेकिन इतना शुल्क देने के बाद आप एक बेहतर योग-अनुभव का आनंद ले सकेंगे.

 
 
Don't Miss