इसलिए परफेक्ट रहेगी ये बीएमडब्ल्यू कार

Photos: भारत के लिए इसलिए परफेक्ट रहेगी ये बीएमडब्ल्यू कार

बीएमडब्ल्यू अब तक ऊंची कीमत वाली लग्ज़री सेडान और एसयूवी कारों के लिए जानी जाती है. अब कंपनी ने रणनीति में बदलाव किया है और तेज़ी से बढ़ रहे एंट्री लेवल लग्ज़री कारों पर दांव खेलने को तैयार है. इस सेगमेंट में कंपनी की पेशकश होगी 1-सीरीज़ सेडान. जिसे फिलहाल केवल चीनी बाज़ार के लिए बनाया गया है. 1-सीरीज़ सेडान को इस साल जुलाई में चीन में आयोजित हुए गुआंगझू मोटर शो में पेश किया गया था. बीएमडल्ल्यू ने इसे ब्रिलियंस ऑटोमोटिव के साथ मिलकर तैयार किया है. इस में बीएमडब्ल्यू की मौजूदा टेक्नोलॉजी, इंजन और प्लेटफार्म का ही ज्यादा इस्तेमाल हुआ है.यहां हम लाए हैं वो पांच बातें, जो इस छोटी सेडान को भारत के लिए एक परफेक्ट एंट्री लेवल लग्ज़री कार बनाती हैं... सौजन्य- कार देखो

 
 
Don't Miss