टॉप-3 एसयूवी जो इस साल होंगे लॉन्च

Photos: टॉप-3 एसयूवी और यूटिलिटी व्हीकल जो इस साल के अंत तक होंगे लॉन्च

टाटा हैक्सा को फरवरी में आयोजित दिल्ली ऑटो एक्सपो-2016 में दिखाया गया था. इसे शुरू से ही काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. अटकलें हैं कि यह टाटा आरिया की जगह लेगी. यह एक 7-सीटर एमपीवी है, जो डिजायन के मामले में एसयूवी जैसी दिखती है. लॉन्चिंग के बाद इसकी टक्कर टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा से होगी. पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो टाटा हैक्सा में 2.2 लीटर का वैरिकोर डीज़ल इंजन मिलेगा. जो 156 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देगा. इस में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प मिलेंगे. फीचर की बात करें तो इसमें रैप राउंड टेललैंप्स, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स के साथ डे-टाइम रनिंग लाइटें, 19 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील, स्मार्ट यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, हारमन का कनेक्टनेक्स्ट इंफोटेंमेंट सिस्टम और ट्विन एग्जॉस्ट जैसे फीचर मिलेंगे. सौजन्य- कार देखो

 
 
Don't Miss