टाटा ने उतारी सफारी ‘स्टॉर्म’

PHOTOS:टाटा ने उतारी सफारी स्टॉर्म

नैनो के लिए कंपनी की वैश्विकरण योजना के बारे में पूछे जाने पर स्लिम ने कहा कि अगली पीढ़ी की नैनो अगले तीन साल में अमेरिका और यूरोप में उतारी जाएगी. सफारी स्टॉर्म में 2.2 लीटर का डीजल इंजन लगा है. कंपनी का कहना है कि यह मॉडल महिंद्रा एंड महिंद्रा की स्कॉर्पियो और एक्सयूवी 500 अैर रेनो की डस्टर को चुनौती देगा. स्लिम ने कहा कि सफारी स्टॉर्म के जरिये एसयूवी वर्ग में कंपनी की स्थिति और मजबूत होगी.

 
 
Don't Miss