क्या मिलेगा टाटा हैक्सा में, जानिये यहां...

Photos: क्या मिलेगा टाटा हैक्सा में, जानिये यहां...

टाटा मोटर्स भारतीय ऑटो सेक्टर में अपनी छवि बदलने पर जोर-शोर से जुटी हुई है. टियागो के बाद अब टाटा की नई कार हैक्सा एमपीवी होगी. क्रॉसओवर एसयूवी जैसा लुक और एमपीवी जैसी खासियतों के साथ आ रही टाटा हैक्सा इन दिनों काफी चर्चा में है. कंपनी को उम्मीद है कि यह भी टियागो जैसी सफलता दोहराएगी.कंपनी ने टाटा हैक्सा की वेबसाइट भी शुरू कर दी है. हैक्सा की बुकिंग 1 नवम्बर 2016 से शुरू होगी. इसे जनवरी 2017 में लॉन्च किया जाएगा. टाटा हैक्सा के डिजायन, फीचर और इंजन से जुड़ी जानकारी के लिए बढ़ते हैं आगे...डिजायन के मामले में टाटा हैक्सा काफी दमदार और आकर्षक है. आगे से यह एसयूवी जैसी दिखाई देती है, जबकि साइड से एमपीवी की झलक मिलती है. आगे की तरफ स्वैप्ट-बेक प्रोजेक्टर हैडलैंप्स और क्रोम लाइन वाली चौड़ी ग्रिल लगी है. इसमें टू-टोन बम्पर दिया गया है. इसके फॉग लैंप्स के ऊपर की तरफ होरिजोंटल एलईडी डीआरएलएस दिए गए हैं. अब आते हैं साइड प्रोफाइल की तरफ... यहां बड़े व्हील आर्च और 19 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं जो इसे एमपीवी से अलग एसयूवी जैसा लुक देते हैं. इसके साइड में रूफ रेल्स दी गई हैं, जो सी-पिलर से पहले समाप्त हो जाती है. विंडो के नीचे की तरफ क्रोम लाइन दी गई है. ये सभी फीचर टाटा हैक्सा को लंबी के बजाए ज्यादा ऊंचा दिखाते हैं.चलते हैं पीछे की तरफ... यहां भी क्रोम का खासा इस्तेमाल किया गया है. इसकी नम्बर प्लेट के ऊपर चौड़ी क्रोम पट्टी दी गई है. बूट गेट पर छोटा स्पॉइलर दिया गया है. पीछे की तरफ ड्यूल एग्जॉस्ट लगे हैं, यह ट्रीटमेंट इस में स्पोर्टी फीलिंग लाते हैं. नीचे की तरफ साइड से लेकर पीछे तक ग्रे कलर की प्लास्टिक क्लेडिंग लगी है, जो ड्यूल टोन कलर वाला लुक लाती है. सौजन्य- कार देखो

 
 
Don't Miss