टाटा के वाहन 1.5 लाख तक सस्ते हुए

सस्ते हुए टाटा,टीवीएस और यामाहा के वाहन

वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने वाहनों के दाम में 1.5 लाख रुपए तक की कमी करने की घोषणा की. अंतरिम बजट में उत्पाद शुल्क में कमी का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए कंपनी ने वाहनों के दाम घटाए हैं. उधर फोर्ड इंडिया, टीवीएस व यामाहा ने भी अपने वाहनों के दाम घटाने का एलान किया है. टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि यात्री वाहनों के दाम में 6,300 रुपए से 69,000 रुपए के दायरे में कटौती की गई है, जबकि वाणिज्यिक वाहनों के दाम 15,000 रुपए से 1,50,000 रुपए तक घटाए गए हैं.

 
 
Don't Miss