स्कोडा रैपिड फेसलिफ्ट से जुड़ी हर जानकारी

Photos: स्कोडा रैपिड फेसलिफ्ट से जुड़ी हर जानकारी, जानिये यहां

स्कोडा रैपिड का फेसलिफ्ट अवतार लॉन्चिंग के लिए तैयार है. इसे 3 नवम्बर को लॉन्च किया जाएगा. लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला हुंडई वरना, होंडा सिटी, फॉक्सवेगन वेंटो और मारूति सुज़ुकी सियाज़ से होगा. कीमत को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. संभावना है कि यह मौजूदा रैपिड की तुलना में थोड़ी महंगी होगी. फेसलिफ्ट रैपिड को फॉक्सेवगन पोलो के प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है. इसी प्लेटफार्म पर फॉक्सवेगन की वेंटो सेडान भी बनी है. कार के डिजायन, फीचर और इंजन से जुड़ी जानकारी कुछ इस तरह है...फेसलिफ्ट रैपिड का डिजायन काफी शार्प और आकर्षक है. इसमें स्कोडा ऑक्टाविया और सुपर्ब की झलक दिखाई देती है. आगे की तरफ स्कोडा की नई ग्रिल दी गई है, जो दोनों ओर लगे स्मॉक्ड प्रोजेक्टर हैडलैंप्स तक जाती है. यहां एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट फीचर भी मिलेगा. साइड का डिजायन मौजूदा रैपिड जैसा है. हालांकि यहां नए अलॉय व्हील देखे जा सकते हैं. पीछे की तरफ मामूली बदलाव हुए हैं. यहां टेल लैंप्स में नई ग्राफिक्स का इस्तेमाल हुआ है. सौजन्य- कार देखो

 
 
Don't Miss