बिक्री गिरने पर सियाम ने मांगा पैकेज

कार बिक्री गिरने पर सियाम ने मांगा राहत पैकेज

देश में इस साल जून में कारों की बिक्री 9 प्रतिशत घटकर 1,39,632 इकाइयों की रही जो बीते साल इसी महीने 1,53,450 इकाइयों की थी.यह लगातार 8वां महीना रहा जब बिक्री में गिरावट दर्ज की गई. आर्थिक नरमी और उपभोक्ताओं की सुस्त धारणा के चलते मांग लगातार कमजोर बनी हुई है जिससे वाहनों की बिक्री में गिरावट आ रही है.इससे वाहन कंपनियों के संगठन सियाम ने सरकार से वाहन क्षेत्र के लिए प्रोत्साहन पैकेज घोषित करने की मांग की है.

 
 
Don't Miss