मारुति की बाजार पर पकड़ 42 फीसद बढ़ी

बाजार हिस्सेदारी में मारुति ने पकड़ी 42 फीसद की रफ्तार

पिछले वित्तवर्ष की समान अवधि के दौरान एमएसआई ने यात्री कारों और यूटिलिटी वाहनों की 2,22,645 इकाइयों की बिक्री की थी जबकि पूरे कार उद्योग ने कुल 5,58,416 इकाई वाहनों की बिक्री की थी और इस प्रकार कंपनी ने 39.87 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी हासिल की थी. जून में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 45 प्रतिशत हो गई जहां माह के दौरान की गई कुल 2,04,081 यात्री और यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में से कंपनी ने 91,226 कारों की बिक्री की.

 
 
Don't Miss