तस्वीरों में देखें Maruti स्टिंग्रे

मारुति ने 4.10 लाख रुपए की स्टिंग्रे की पेश, तस्वीरों में देखें Maruti स्टिंग्रे

मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी एक कांपैक्ट कार स्टिंग्रे पेश की. दिल्ली में इस कार की कीमत 4,10,000 रुपए(शोरूम प्राइस) है. एमएसआई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी केनिचि आयुकावा ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा ‘‘स्टिंग्रे के साथ हम अपने सबसे अधिक बिकने वाले खंड को और आकषर्क बनाने पर ध्यान दे रहे हैं.’’ स्टिंग्रे में 998 सीसी का पेट्रोल इंजन है और इसके तीन संस्करण हैं जो 4,10,000 रुपए से लेकर 4,67,000 रुपए के बीच उपलब्ध हैं. जुलाई में एमएसआई की कार बिक्री 10.88 प्रतिशत बढ़कर 63,040 इकाई हो गई. भारत में कारों की कुल बिक्री जुलाई में लगातार नौवें महीने गिरी.जुलाई में गिरावट 7.4 प्रतिशत रही. वाहन कंपनियों के मंच सियाम के ताजा आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री घटकर 1,31,163 इकाई रही जो 2012 के इसी महीने में 1,41,646 इकाई थी. इस कार को कंपनी ने ज्यादा स्पोर्टी और अग्रेसिव लुक देकर यंग कस्टमर पर फोकस किया है. मारुति की इस वक्त मौजूद कारों को देखें तो इस कार के बाहरी लुक पर काफी काम किया गया है. कर्वी और मस्कुलर लुक देकर इसे एक मॉडर्न कार के तौर पर पेश किया गया है. कीमत के लिहाज से इसका मुकाबला 1.2 लीटर के इंजन वाली हैचबैक कारों जैसे होंडा ब्रियो, फोर्ड फिगो, शैवरले बीट और ह्यूंदे आई-10 जैसी कारों से रहेगा. वैगन-आर की तरह इसका लुक बॉक्सी ना होकर स्टाइलिश है. वील बेस भी बड़ा होने की वजह से बैठने की ज्यादा जगह मिलती है.

 
 
Don't Miss