पैनोसोनिक एलुगा नोट लांच

Photos: पैनोसोनिक ने नया स्मार्टफोन एलुगा नोट पेश किया, कीमत 13,290 रुपये

इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी पैनोसोनिक इंडिया ने अपना नया स्मार्टफोन एलुगा नोट भारतीय बाजार में पेश किया जिसकी कीमत 13,290 रुपये है. इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि वह अगले दो साल में ‘पूरा’ फोन ही भारत में बनाने लगेगी जबकि वह फिलहाल असेंबल करती है. कंपनी के नये स्मार्टफोन एलुगा नोट में तीन जीबी रैम, 32 जीबी मैमोरी, 16एमपी कैमरा व 3000 एमएएच की बैटरी है. इस फोन में आईआर सेंसर लगा हुआ है जिसका इस्तेमाल टीवी, डीवीडी प्लेयर व एसी आदि के रिमोर्ट कंट्रोल के रूप में किया जा सकता है. 4जी प्रौद्योगिकी आधारित एलुगा नोट में एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो ओएएस है और जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगा. इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि वह अगले दो साल में अपने स्मार्टफोन पूरी तरह भारत में बनाने लगेगी. पैनासोनिक इंडिया के व्यापार प्रमुख (मोबिलिटी) पंकज राणा ने स्मार्टफोन पेश करने के बाद यह जानकारी दी. कंपनी फिलहाल नोएडा के कारखाने में मोबाइल असेंबल करती है. कंपनी समूचे फोन का विनिर्माण ही यहां शुरू करना चाहती है.

 
 
Don't Miss