निसान टेरानो ऑटोमैटिक लॉन्च

Photos: निसान टेरानो ऑटोमैटिक लॉन्च, कीमत 13.75 लाख रूपए, बुकिंग शुरू

निसान ने टेरानो एसयूवी का ऑटोमैटिक अवतार लॉन्च कर दिया है. टेरानो में 6-स्पीड ईजी आरएमटी गियरबॉक्स दिया गया है. इसकी कीमत 13.75 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. टेरानो ऑटोमैटिक टॉप वेरिएंट एक्सवीडी में उपलब्ध है. इसकी बिक्री अक्टूबर के अंत से शुरू होगी. बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसे 25,000 रूपए में बुक किया जा सकता है. टेरानो को रेनो डस्टर वाले 6-स्पीड ईजी आरएमटी गियरबॉक्स से लैस किया गया है. निसान ने इस यूनिट को 6-स्पीड एडवांस ऑटो ड्राइव के नाम से पेश किया है. पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ऑटोमैटिक की सुविधा 1.5 लीटर वाले डीसीआई इंजन में मिलेगी. यह इंजन 110 पीएस की ताकत और 248 एनएम का टॉर्क देता है. टेरानो फिलहाल एक पेट्रोल और एक डीज़ल इंजन में उपलब्ध है. पेट्रोल वेरिएंट में 1.6 लीटर का इंजन दिया गया है. जो 102 पीएस की पावर देता है. वहीं डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर का इंजन लगा है जो दो अलग-अलग पावर देता है. इसकी पावर क्रमशः 85 पीएस और 110 पीएस है. 110 पीएस वाले वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. सौजन्य- कार देखो

 
 
Don't Miss