लूमिया के दो स्मार्टफोन लांच

Photos: माइक्रोसॉफ्ट ने लांच किए दो स्मार्टफोन

माइक्रोसॉफ्ट ने पांच से साढ़े छह हजार रुपए के बीच के दो स्मार्टफोन लांच किए हैं. शुरूआती और मध्यमवर्गीय स्मार्टफोन के तेजी से बढ़े रहे बाजार में अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज करने की योजना के तहत माइक्रोसॉफ्ट ने ये स्मार्टफोन पेश किए है. माइक्रोसॉफ्ट के निदेशक-उत्तर रवि कंवर ने लूमिया 532 और लूमिया 435 को बाजार में उतारने के मौके पर बताया कि विंडो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित चार इंच टच स्क्रीन, एक जीबी रैम, डय़ूअल कोर और क्वाडकोर स्नैपड्रेगन 200 प्रोसेसर से लैस ये फोन आम आदमी से लेकर युवा वर्ग को लक्षित कर उतारे गये हैं जिसमें पांच एमपी और दो एमपी मुख्य कैमरा तथा सेल्फी के लिए वीजीए 0.3 एमपी कैमरे दिये गये हैं.

 
 
Don't Miss