दुनिया की सबसे फुर्तीली इलेक्ट्रिक सुपरकार

Photos: ये है दुनिया की सबसे फुर्तीली इलेक्ट्रिक सुपरकार, इसकी रफ्तार उड़ा देगी होश

चीन की इलेक्ट्रिक कार कंपनी नेक्स्टईवी ने लंदन में अपने नए ब्रांड ‘नियो’ और इस ब्रांड के तहत बनाई गई पहली इलेक्ट्रिक सुपर कार ‘नियो ईपी9’ को पेश किया है. कंपनी का दावा है कि यह दुनिया की सबसे फुर्तिली इलेक्ट्रिक कार है. नियो ईपी9 की रफ्तार जांचने के लिए इसे जर्मनी के मशहूर रेस ट्रैक नॉर्डस्क्लिफ पर दौड़ाया गया. यह ट्रैक करीब 20 किलोमीटर तक फैला हुआ है. वहां इस कार ने ट्रैक का एक लैप (एक चक्कर) 7 मिनट 5.12 सेकंड में पूरा किया. इसके साथ ही नियो ईपी9 ने ट्रैक पर सबसे जल्दी लैप पूरा करने का खिताब भी अपने नाम किया. पहले यह खिताब टोयोटा की टीएमजी ईवी पी002 के पास था, जिसका टाइम 7 मिनट 22.329 सेकंड था. सौजन्य- कार देखो

 
 
Don't Miss