बड़ी जंग छेड़ेगी छोटी ALTO

आ गई मारुति की नई ऑल्टो, छोटी कारों के बाज़ार में बड़ा जंग छिड़ा

नई ऑल्टो भी 800 सीसी की कार है लेकिन इसका इंजन बिलकुल नया है. कंपनी कहती है कि नया इंजन 15 फीसदी बेहतर माइलेज देने की क्षमता रखता है. नई ऑल्टो की सबसे बड़ी खूबी है इसका माइलेज. एक अनुमान के मुताबिक पेट्रोल इंजन से चलने वाली गाड़ी एक लीटर पेट्रोल में तकरीबन 23 किलोमीटर चलेगी. नई ऑल्टो का इंजन 6000 rpm पर 49 पीएस की ताकत देने की क्षमता रखता है.

 
 
Don't Miss