मारुति के वाहन हुए 31,600 तक महंगे

PHOTOS:मारुति ने वाहनों के दाम 31,600 तक बढ़ाये

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने वाहनों के दाम 31,600 रुपये तक बढ़ा दिये हैं. वाहन क्षेत्र को मिली उत्पाद शुल्क छूट समाप्त होने के बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है. कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय उत्पाद शुल्क की समीक्षा के बाद एक जनवरी 2015 से कीमतें बढ़ायी गयी हैं. यह बढ़ोतरी सभी मॉडलों पर की गयी है. जहां ओमनी वैन के दाम 7,850 रुपये बढ़ाये गये हैं. वहीं मध्यम आकार की सेडान सियाज केदाम 31,600 रुपये की वृद्धि की गयी है.

 
 
Don't Miss