क्रैश टेस्ट में भारतीय कारें फेल

क्रैश टेस्ट में पाँच भारतीय कारें फेल

मारुति सुजुकी की सेलेरियो और ईको, हुंडई की ईऑन, महिंद्रा की स्कॉर्पियो और रेनॉ की क्विड यात्रियों के सुरक्षा मानकों पर खरा नहीं उतरी है. वैश्विक स्तर पर वाहनों के सुरक्षा मानकों का आँकलन करने वाले कार्यक्रम ग्लोबल न्यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम (एनसीएपी) के मुताबिक क्रैश टेस्ट में ये पाँचों कारें विफल रही है. क्विड के तीन संस्करणों की जाँच की गई, जिनमें एक एयरबैग वाला संस्करण भी शामिल है. प्रत्येक जाँच में सुरक्षा के लिहाज से इन सभी कारों की रेटिंग जीरो रखी गई है.

 
 
Don't Miss