होंडा ने पेश की डब्ल्यूआर-वी

Photos: होंडा ने पेश की डब्ल्यूआर-वी, भारत में अगले साल मार्च तक होगी लॉन्च

होंडा ने ब्राज़ील में चल रहे साओ पाउलो इंटरनेशनल मोटर शो-2016 में अपनी पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी डब्ल्यूआर-वी को पेश किया है. भारत में इसे अगले साल मार्च में लॉन्च करने की संभावना है. सब 4-मीटर एसयूवी सेगमेंट में इसका मुकाबला मारूति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा, महिन्द्रा टीयूवी-300 और फोर्ड की ईकोस्पोर्ट से होगा. डब्ल्यूआर-वी यानी विनसम रनअबाउट व्हीकल को होंडा जैज़ के प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है. इसका डिजायन बॉक्सी और दमदार है. साइड से यह होंडा जैज़ जैसी है, लेकिन आगे से सीआर-वी और एचआर-वी की तरह इसे भी नया डिजायन दिया गया है. इसके बोनट को ऊंचा रखा गया है. इस वजह से यह आगे से चौड़ी नज़र आती है. यहां होंडा की नए डिजायन वाली क्रोम ग्रिल भी दी गई है. इसके दोनों और स्वेप्ट बैक हैडलैंप्स के साथ एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें लगी हैं. फ्रंट बंपर भी चौड़े डिजायन का है. सौजन्य- कार देखो

 
 
Don't Miss