होंडा सिटी ने पार किया 2 लाख बिक्री का आंकड़ा

Photos: होंडा सिटी ने पार किया 2 लाख बिक्री का आंकड़ा

होंडा सिटी, देखने में जितनी खूबसूरत है, फीचर्स के मामले में भी उतनी ही लाजवाब है. यही वजह है कि प्रीमियम सेडान सेगमेंट में ग्राहक इसे प्राथमिकता देते आए हैं. भारत में होंडा सिटी के मौजूदा वर्जन को जनवरी 2014 में उतारा गया था, तब से लेकर अब तक इसकी 2,00,098 यूनिट बेची जा चुकी हैं. इसके अलावा अक्टूबर 2016 से यह सबसे ज्यादा बिकने वाली होंडा कार भी बनी हुई है. होंडा सिटी को भारत में पहली बार साल 1998 में उतारा गया था. अब तक इसकी कुल 6.3 लाख यूनिट बेची जा चुकी हैं. साल दर साल होने वाले बदलाव और नई टेक्नोलॉज़ी कुछ ऐसी वजहें रही हैं कि होंडा सिटी भारतीय ग्राहकों की पसंदीदा कार बनी हुई है. हालांकि अब इसे मारूति की सियाज़ से टक्कर मिल रही है. अगस्त 2016 में होंडा सिटी की 4,255 यूनिट बिकीं जबकि सियाज़ की 6,214 यूनिट बिकीं. सौजन्य- कार देखो

 
 
Don't Miss