60,000 रुपये तक महंगी हुई होंडा कार्स

महंगी हुई होंडा कार्स, 60,000 रुपये तक बढ़े वाहनों के दाम

होंडा कार्स इंडिया ने सोमवार को अपने वाहनों के दाम 60,000 रुपये तक बढ़ा दिए. उत्पाद शुल्क की छूट समाप्त होने और कच्चे माल की लागत में वृद्धि के कारण कंपनी ने कीमतें बढ़ाई हैं. कंपनी ने शुरूआती स्तर की कार ब्रिओ के दाम में 15,000 रुपये से लेकर 18,000 रुपये तक की वृद्धि की है और अब इसकी कीमत दिल्ली में शोरुम पर 4.21 लाख रुपये से 6.30 लाख रुपये तक होगी. काम्पैक्ट सेडान अमेज की कीमत में 19,000 रुपये से 26,000 रुपये तक की वृद्धि की गई है और यह अब 5.18 लाख रुपये से 7.78 लाख रुपये में उपलब्ध होगी. काम्पैक्ट सेडान के पेट्रोल संस्करण की कीमत 19,000 रुपये से 23,000 रुपये की वृद्धि की गई जबकि डीजल संस्करण 23,000 रुपये से 26,000 रुपये महंगा हो गया है.

 
 
Don't Miss