भारत में नेक्सस 6 लांच

Photos: भारत में नेक्सस 6 लांच, कीमत 43,999 रुपए

गूगल ने अपना बहुप्रचारित नेक्सस6 स्मार्टफोन मंगलवार को भारतीय बाजार में पेश किया जो बुधवार से उपलब्ध होगा. इसकी शुरुआती कीमत 43,999 रुपए है. कंपनी ने अपने सालाना आयोजन ग्रेट ऑनलाइन शापिंग फेस्टिवल (जीओएसएफ) के तहत इस स्मार्टफोन को विशेष रूप से पेश किया है. यह आयोजन 10-12 दिसंबर तक होगा. कंपनी ने जीओएसएफ-2104 के तहत क्रोमकास्ट भी पेश किया है जिसकी कीमत 2,999 रुपए रखी गई है. कंपनी ने लेनोवा, एशियन पेंट्स, टाटा हाउसिंग और वेन ह्यूसन के कुछ उत्पाद भी विशेष रूप से पेश किए हैं. गूगल इंडिया के प्रबंध निदेशक राजन आनंदन ने बताया कि जीओएसएफ का पहला संस्करण 2012 में हुआ था उस समय इसमें 90 मर्चेंट शामिल हुए थे, जबकि इस साल यह संख्या 450 तक पहुंच गई है. भारत में लोगों का ऑनलाइन शापिंग के प्रति भरोसा बढ़ा है.

 
 
Don't Miss