एक अरब डालर निवेश करेगी GM

भारत में एक अरब डालर निवेश करेगी जनरल मोटर्स, गुजरात कारखाना बंद होगा

जनरल मोटर्स ने विनिर्माण गतिविधियों को महाराष्ट्र में केंद्रित करने के तहत अपने हलोल, गुजरात कारखाने से उत्पादन बंद करने का फैसला किया है. कंपनी ने यह भी कहा है कि इस योजना के तहत वह अगले पांच साल में यहीं बने दस नये माडल बाजार में लाएगी जिनमें एसयूवी ट्रेलब्लेजर व बहुद्देश्यीय वाहन स्पिन शामिल है. उल्लेखनीय है कि अमेरिकी वाहन कंपनी जनरल मोटर्स लगभग दो दशक से भारतीय बाजार में पैठ बनाने की कोशिश कर रही है. कंपनी की सीईओ मैरी बारा ने कहा, ‘हम भारत में सतत, लाभप्रद कारोबार चाहते हैं. इसलिए हमें इसे (पहले की तुलना में) अलग ढंग से करना होगा.. मेरी राय में हम दीर्घकालिक लिहाज से जरूरी बदलाव कर रहे हैं.’ उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जनरल मोटर्स भारत में लंबे समय के लिए आई है. उन्होंने कहा, ‘हम अगले पांच साल में बाजार में 10 नये वाहन पेश करने की घोषणा कर रहे हैं जो कि मेरी राय में भारत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है.’

 
 
Don't Miss