जांच के घेरे में आई रिंगिंग बेल्स

उत्पाद शुल्क, आयकर विभाग की जांच के घेरे में आई रिंगिंग बेल्स

दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बाजार में उतारने का दावा करने वाली कंपनी ‘रिंगिंग बेल्स’ उत्पाद शुल्क एवं आयकर विभागों की जांच के घेरे में आ गयी. कंपनी की ओर से 251 रुपये में स्मार्टफोन बेचने को लेकर लगातार उठते सवालों के बीच विभागों की नजर कंपनी पर गई है. सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग नोएडा स्थित कंपनी के वित्तीय ढांचे की जांच पड़ताल कर रहा है. विभाग ने कंपनी पंजीयक से कंपनी के दस्तावेज प्राप्त किये हैं. रिंगिंग बेल्स के अध्यक्ष अशोक चड्ढ़ा ने एक बयान में कहा, ‘‘हां, उत्पाद शुल्क एवं आयकर विभाग के अधिकारी यहां आये थे. हम सरकार के मेक इन इंडिया, कौशल भारत और स्टार्ट अप इंडिया के तहत हम लक्ष्य हासिल करने की योजना बना रहे हैं जिसके लिये उन्होंने भविष्य के लिये हमें कुछ दिशानिर्देश दिये और पूरा समर्थन एवं सहयोग दिया.’’ रिंगिंग बेल्स ने इस सप्ताह एक बड़े समारोह में दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन पेश किया जिसकी कीमत मात्र 251 रुपये है.

 
 
Don't Miss