भारत से वेंटो पहुंची मेक्सिको

PHOTOS:भारत से फॉक्सवैगन वेंटो पहुंची मेक्सिको

जर्मनी की कार कंपनी फॉक्सवैगन भारत से निर्यात बढ़ा रही है. कंपनी ने हाल ही में अपनी मध्यम-आकार की सेडान वेंटो का निर्यात मेक्सिको को किया है. कंपनी अपने पुणे संयंत्र में बनी कारों की बिक्री एशियाई और अफ्रीकी बाजारों में पहले से कर रही है. कंपनी की शाखा फॉक्सवैगन इंडिया ने कहा कि मेक्सिको इसका सबसे बड़ा निर्यात बाजार है. मेक्सिको को कंपनी बायें हाथ पर ड्राइवर सीट की वेंटो का निर्यात कर रही है. फॉक्सवैगन इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महेश कोदुमुदी ने ई-मेल पर भेजे अपने जवाब में कहा ‘पुणे संयंत्र से अक्टूबर 2013 तक 27,000 से अधिक कारों का निर्यात किया जा चुका है.

 
 
Don't Miss