फरारी तोड़ेगी अपना नियम

Photos: फरारी तोड़ेगी अपना नियम, बनाएगी 500वीं ला फरारी

खूबसूरत और फुर्तीली सुपरकारें बनाने वाली इटैलियन कंपनी फरारी अपने कड़े नियमों के लिए जानी जाती है. लेकिन अब फरारी अपने इस नियम को तोड़ने जा रही है बड़ी तादाद में कारें बनाने के बजाए यह कंपनी तय संख्या में कार बनाने के बाद उस मॉडल का प्रोडक्शन बंद कर देती है. फिर चाहे कितनी ही मांग आए, कंपनी कार नहीं बनाती. लेकिन अब फरारी अपने इस नियम को तोड़ने जा रही है, वो भी एक खास मकसद के लिए...दरअसल कंपनी ने साल 2015 में खासी लोकप्रिय हाइब्रिड स्पोर्ट्स कार ला फरारी को बनाना बंद कर दिया था. कंपनी ने 499 कारें बनाने का लक्ष्य रखा था. इस मॉडल के बंद होने के बाद भी कंपनी को दुनिया भर से ऑर्डर मिले लेकिन कंपनी ने ऑर्डर लेने से मना कर दिया. सौजन्य- कार देखो

 
 
Don't Miss