ईको कार e2o की झलक

ईको कार e2o की झलक

वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ‘ई-20’ लांच कर दी है. इसके दिल्ली शोरूम में दाम 5.96 लाख रुपये ‘राज्य सब्सिडी के बाद’ हैं. कंपनी ने कहा कि उसकी योजना इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन भी लाने की है. महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने संवाददाताओं को बताया, ‘महिंद्रा ई-20 की पेशकश महिंद्रा समूह के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. यह पर्यावरण अनुकूल यातायात सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में समूह का प्रयास है.’ चार सीटों वाली यह कार नयी पीढ़ी की लिथियम आयन बैटरियों से युक्त है और इसमें तीन चरण वाला एक इंडक्शन इलेक्ट्रिक मोटर लगा है. एक बार चार्ज होने पर यह कार 100 किलोमीटर तक चलेगी. कार की बैटरी को पूरी तरह से चार्ज करने में पांच घंटा लगेगा. इस कार में जीपीएस निगरानी प्रणाली,चाबीरहित प्रवेश जैसी कई खूबियां हैं. साथ ही कार में ब्रेक लगाने पर ऊर्जा वापस बैटरी में चली जाती है और हर बार कार धीमी करने पर बैटरी चार्ज होती है.

 
 
Don't Miss