भारतीय बाजार पर छा रही क्रॉसओवर कारें

PHOTOS:भारतीय बाजार में क्रॉसओवर कारों की धमक बढ़ी

कार बनाने वाली यूरोप की सबसे बड़ी कंपनी फॉक्सवैगन ने भारतीय बाजार में बीते सप्ताह नयी क्रॉसओवर कार पोलो एमपीआई पेश की जिसकी शुरूआती कीमत 6.94 लाख रुपये है. कंपनी के निदेशक माइकल मेयर ने इसे पेश करते हुए कहा कि 1.2 लीटर ‘1200 सीसी’ पेट्रोल इंजन कार को 74 ब्रेक हॉर्स पावर ‘बीएचपी’ और 110 न्यूटन मीटर ‘एनएम’ टॉर्क के साथ पेश किया गया है. इसकी माइलेज 16.47 किलोमीटर प्रति लीटर है. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमें एंटी लॉक ब्रेक के साथ ही फ्रंट में दो एयरबैग है और इसे 4.स्टार एनसीएपी सुरक्षा रेटिंग प्राप्त है.

 
 
Don't Miss