कार डिजाइन पर कंपनियों का विशेष फोकस

कारों के डिजाइन पर विशेष फोकस कर रही कंपनियां

कार बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कारों के डिजाइन पर विशेष फोकस कर रही हैं. पहले जहां आंतरिक साज सज्जा पर विशेष जोर दिया जाता था वहीं अब बाहरी हिस्सों पर भी बल दिया जाने लगा है. देश में लक्जरी से लेकर से छोटी कार तक के बाहरी डिजाइन पर विशेष जोर दिया जा रहा है. हेड लैंप से लेकर टेल लैंप तक एक-एक हिस्से पर विशेष फोकस कर रही है. विश्लेषकों का कहना है कि पहले लक्जरी कार कंपनियां डिजाइन पर अधिक ध्यान देती है लेकिन अब तो छोटी कार कंपनियां भी एक-एक हिस्से के डिजाइन पर बारिकी से नजर रख रही है. सबसे अधिक जोर अभी एरोडाइनैमिक बॉडी,हेड लैंप ,टेल लैंप, फ्रंट ग्रिल,हुड, बोनट और पीछे के हिस्से पर दिया जाने लगा है. कंपनियां कारों के व्हील पर भी फोकस कर रही हैं और स्पोक भी स्टाइलिश बनाये जाने लगे है. प्रीमियम वर्ग की कार बनाने वाली प्रमुख कंपनी फोर्ड इंडिया ने कंपेक्ट स्पोर्ट यूटिलिटी वाहन ईकोस्पोर्ट को आकर्षक बनाने के लिए बाहरी साज सज्जा पर विशेष ध्यान दिया है और यहीं वजह है कि आज ईकोस्पोर्ट युवाओं के बीच बहुत लोकप्रिय है. इसी तरह कंपनी ने फिएस्टा 2014 के डिजाइन पर खासा जोर दिया है.

 
 
Don't Miss