बच्चों पर होगी पैरेंट्स की नजर

Photos: टूल के जरिये बच्चों पर होगी पैरेंट्स की नजर

आजकल के बच्चे मोबाइल को ऐसे हैंडल कर लेते हैं जैसे रिमोट कंट्रोल वाली कार. ऐसे में बच्चों के प्रति अभिभावक ज्यादा फ्रिकमंद हो जाते हैं कहीं बच्चे किसी पोर्न साइट पर इंवॉलव न हो जाए. अब अभिभावक बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रख सकेंगे. जल्द ही बाजार में ऐसा ही टूल आनेवाला है जिसके जरिए यह मुमकिन हो सकेगा. इस टूल की मदद से पैरेंट्स अपने बच्चों की ‘‘ऑनलाइन हरकतों’ पर नजर रख सकेंगे. इससे अभिभावकों को पता रहेगा कि कहीं उनका बच्चा चोरी-छिपे पोर्न या अश्लील फिल्में तो नहीं देख रहा. इस टूल के जरिए बच्चा ऑनलाइन अगर कुछ गलत देख रहा या कर रहा है तो यह मालूम हो जाएगा. इसके लिए नामी टेलीकॉम कंपनियां काम कर रही हैं. कंपनियों की तरफ से एक सेंसरशिप टूल लाए जाने की बात कही जा रही है. जिसकी मदद से उपभोक्ता खुद तय कर सकेगा कि उसे क्या देखना है और क्या ब्लॉक करना है.

 
 
Don't Miss