प्रीमियम हैचबैक के बल पर कार बाजार हुआ गुलजार

PICS: प्रीमियम हैचबैक के बल पर कार बाजार हुआ गुलजार

ईंधन की कीमतों में कमी, सस्ते ऋण, अर्थवयवस्था में स्थिरता के संकेत और उन्नत एवं बेहतर फीचर वाले नये मॉडलों के प्रति लोगों के बढ़ते क्रेज से इस वर्ष लांच हुयी प्रीमियम हैचबैक कारों की बदौलत ऑटोमोबाइल बाजार गुलजार रहा. लोगों में हैचबैक और काम्पेक्ट स्पोर्ट यूटिलिटी वाहनो के प्रति क्रेज के मद्देनजर देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने प्रीमियम सेगमेंट में पदार्पण करते हुये हैचबैक बलेनो और क्रॉसओवर एस-क्रॉस, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने क्रेटा और एलीट आई20, होडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने जैज, फोर्ड इंडिया ने एस्पायर और फॉक्सवैगन ने पालो जीटी लांच कर वर्ष 2015 में बाजार में धूम मचा दी. छोटी कारों के प्रति लोगों के आकषर्ण में आ रही कमी के बावजूद फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी रेनो ने इस वर्ग में प्रवेश करते हुये 800 सीसी की क्विड कार पेश की जिसे ग्राहकों ने हाथोहाथ लिया.

 
 
Don't Miss