कार-बाइक की बिक्री थमी

डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दाम से कार-बाइक की बिक्री थमी

पेट्रोल,डीजल और सीएनजी के दाम में बढ़ोतरी,महंगे व्हीकल लोन से वाहनों की बिक्री पर ब्रेक लग गया है. लगातार आठवें महीने जून में भी बिक्री में गिरावट जारी रही. अग्रणी कार कंपनी मारुति की कुल बिक्री बीते माह 12.6 प्रतिशत घटकर 84,455 कारों की रही, जबकि पिछले साल जून में कंपनी ने कुल 96,597 कारें बेची थीं.इस दौरान कंपनी का निर्यात 43 प्रतिशत घटकर 7,453 कारों का रहा.

 
 
Don't Miss