वाहन उद्योग भुलाना चाहेगा यह वर्ष

वाहन उद्योग जल्द भुलाना चाहेगा मंदी का यह वर्ष

भारतीय वाहन उद्योग के लिए वर्ष 2013 लंबी अंधेरी अंतहीन सुरंग में यात्रा करने जैसा रहा. इस दौरान वाहनों की बिक्री में रिकार्ड गिरावट, गड़बड़ी के चलते वाहनों को वापस मंगाने और कर्मचारियों की हड़ताल से वाहन उद्योग में मायूसी रही. डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट, महंगे आयात से बढ़ती लागत, ईधन की बढ़ती कीमत और सरकार के एसयूवी पर उत्पाद शुल्क बढ़ाने से वाहन कंपनियों के लिए वर्ष 2013 बेहद चुनौतीपूर्ण रहा.

 
 
Don't Miss